RojGar Suchana & Study

RojGar Suchana & Study

www.rssuniversity.in

Note :- This website is not affiliated with any university.

NEP (1St) First year syllabus Major Minor Elective (M.P)

NEP 1St year syllabus (Madhya pradesh)

First year syllebus

मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत फर्स्ट ईयर के सिलेबस में बदलाव किया गया है ,

न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत नया सिलेबस जारी किया गया है |

इस सिलेबस को आप Higher education.mp.gov.in की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं |

किंतु इस पोस्ट के माध्यम से आप सीधे हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं |

फर्स्ट ईयर के समस्त सिलेबस जैसे कि (मेजर, माइनर ,इलेक्टिव वोकेशनल ,और फाउंडेशन)- Major,Minor, Elective, Vocational, Foundation.

सभी प्रकार के सिलेबस आपको इस लिंक के माध्यम से मिल जाएगी जो कि सीधे आपको मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर पहुंचाया जाता है |

NEP 1St year सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक हेयर पर क्लिक करें – Click Here

NEP 1St year syllabus Download

Go To Home page

Download Syllebus on Government Website

आप इसे मैनुअली रूप से भी सीधे मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर इस सिलेबस को देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं |

चलिए यहां पर हम आपको बताते कि किस तरह से आप Mp Higher education की वेबसाइट से इस सिलेबस को देख सकेंगे |

1) सबसे पहले आपको गूगल या क्रम में highereducation.mp.gov.in सर्च करना है |
2) तब आपके सामने गूगल सर्च में एमपी हायर एजुकेशन या उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट सामने होगी |
3) अब इसके नीचे आपको Syllabus (NEP 2020) का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है |

4) जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने 1st year, 2nd year और 3rd year का NEP 2020 का सिलेबस सामने होगा |

5) यहां पर आप 1st year select करेंगे और First year select करने के बाद आप सीधे संपूर्ण सिलेबस के पेज पर पहुंच जाएंगे |

इस लेख में हमने जाना Mp College में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 1st year (First year) के पाठ्यक्रम कैसे देखा जाए या कैसे डाउनलोड कर सकते हैं |

1st Year syllebus – NEP 1St year syllabus Download

NEP 2020 के बाद मध्यप्रदेश की समस्त University में एक ही सिलेबस लागू होगा |

NEP 2020 के बाद मध्यप्रदेश की समस्त University में एक ही सिलेबस लागू होगा |

जो mp Higher Education की तरफ से होगा और इसे Mp Higher Education की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है |

मध्य प्रदेश की समस्त University जहां पर एक ही syllebus लागू होगा NEP 2020 के तहत |

1) राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा
2) बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल
3) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा
4) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
5) डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
6) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
7) महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर
8) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल
9) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
10) विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन
एवं
अन्य विश्वविद्यालय

First Year Syllebus – NEP 1St year syllabus Download

 

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी स्टूडेंट को मेजर माइनर इलेक्टिव और वोकेशनल विषय का चयन करना होगा जिसमें मेजर में दो सब्जेक्ट होंगे मेजर 1 और मेजर दो माइनर का एक सब्जेक्ट होगा इलेक्टिव का एक सब्जेक्ट एवं वोकेशनल का एक सब्जेक्ट होगा साथ ही साथ आपको इसमें इंटर्नशिप कभी शेयर करना होगा |
फाउंडेशन कोर्स का पाठ्यक्रम सभी स्टूडेंट के लिए सामान रहेगा |
पाठ्यक्रम के अनुसार मेजर माइनर इलेक्टिव वोकेशनल सभी के पेपर 70 नंबर के होंगे,
किंतु फाउंडेशन कोर्स के पेपर 100 नंबर के होंगे , जिसमें दो पेपर होंगे फाउंडेशन पेपर वन और फाउंडेशन पेपर दो ,
और फाउंडेशन के दोनों पेपर में ही दो पार्ट में पेपर होंगे जैसे फाउंडेशन एक में पार्ट ए और पार्ट बी इसी तरह फाउंडेशन दो में पार्ट ए और पार्ट भी सब्जेक्ट से पेपर होंगे |

Tag & Your Query

Download first year syllabus,
First year syllabus kaise download Karen,
Madhya Pradesh first year syllabus download kaise karen,
Raja Shankar Shah University Chhindwara first year syllabus,
Chhindwara University Chhindwara first year syllabus,
Jiwaji University first year syllabus,
RDVV first year syllabus,
Vikram University first year syllabus,
Hari Singh Gaur University 1st year syllabus,
Avdhesh Pratap Singh University first year syllabus,

Leave a comment