NEP मै प्रदर्शित Results का मतलब
NEP Result (Pramoted , WH, Last supply) का मतलब
(Pass, Fail ,ATKT, Pramoted, WH , Last chance supply) results का मतलब ?
जैसे कि आपको पता है न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP :- New Education Policy) आने के बाद समस्त यूनिवर्सिटी अपने एग्जाम कंडक्ट कर रही हैं और एग्जाम जो है वह मेजर (Major), माइनर (Minor), इलेक्टिव (Elective), वोकेशनल (Vocational), इस तरह से सब्जेक्ट का चयन होने के बाद स्टूडेंट इनके एग्जाम्स के रूप में पेपर दे रहे हैं |
लेकिन जब इसका रिजल्ट आ रहा है तो रिजल्ट में बहुत से स्टूडेंट पास है तो ठीक है एडरवाइज अलग-अलग प्रकार से लिखा हुआ मिल रहा है जैसे :- (Pass, Fail , ATKT, Pramoted, WH , Last chance supply ) इस तरह से |
तो इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि इन सब का मतलब क्या है कि आपका रिजल्ट में जो लिखा हुआ है उसका वास्तविक अर्थ क्या है
1st year previus year Question Paper
2nd year previus year Question Paper
सबसे पहले हम यहां पर बात करेंगे :- NEP Result
Pass
अगर आपके रिजल्ट में पास लिखा हुआ आता है तो आप सभी सब्जेक्ट में पास है एवं अगली कक्षा में पढ़ने के लिए योग्य है अतः इससे आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है आप अगली कक्षा में पढ़ सकते हैं और आपकी जो पिछले कक्षा के पेपर अपने दिए हैं उसमें पास हो चुके हैं |
Fail
अगर आपके रिजल्ट में Fail लिखा हुआ आता है तो इसका मतलब है कि आप उसी कक्षा में फिर से पढ़ेंगे ,
अर्थात आप अगली कक्षा में नही जा सकते |
Pramote
NEP (New Education Policy) 2020 आने के बाद बहुत से स्टूडेंट जब पेपर देते हैं और उसका रिजल्ट आता है तो उनके रिजल्ट में Pramote या फिर Pramoted लिखा हुआ होता है इसका मतलब यह है कि आपको किसी विषय में सप्लीमेंट्री अर्थात पूरक या ATKT जिसे हम कह सकते हैं आई हुई है और आपको सप्लीमेंट्री आने के बाद भी अगली कक्षा में बैठने दिया जा रहा है तो उसे प्रमोट कहा जाता है किंतु जिस विषय में आपको सप्लीमेंट्री आई हुई है उसका पेपर आपको देना जरूरी होगा, जब आप उसमें पास होंगे तो आप अगली कक्षा का पेपर दे पाएंगे |
हालांकि आप अगली कक्षा में पढ़ सकते हैं |
Last Chance Supply
(NEP) न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 आने के बाद स्टूडेंट्स अगर किसी विषय में फेल होते हैं तो उन्हें सप्लीमेंट्री आते हैं तब वह सप्लीमेंट्री का पेपर देंगे,
किंतु उस सप्लीमेंट्री के पेपर देने के बाद भी अगर उन्हें किसी सब्जेक्ट में पास नहीं होते हैं तो उनको एक और मौका सप्लीमेंट्री का दिया जाएगा जिस पेपर में वह पास नहीं होंगे |
इसी कारण आपके रिजल्ट में Last Chance Supply लिखा हुआ है |
W.H (With Held)
WH अर्थात with held का मतलब होता है कि आपका रिजल्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा किसी कारण से रोक दिया गया है यह कारण कुछ भी हो सकता है जैसे :-
1) आपकी फीस यूनिवर्सिटी के पास न पहुंचना |
2) आपके सीसीई के मार्क्स यूनिवर्सिटी के पास न पहुंचना |
3) या फिर आपकी जो कॉपी चेक हुई है उसके मार्क्स यूनिवर्सिटी के पास न पहुंचना |
मतलब कुछ भी कारण हो सकता है जिसकी वजह से आपका रिजल्ट रोका गया है, आप Pass हुए हैं या Fail हुए हैं,
इसका अंदाजा हम WH रिजल्ट से नहीं लगा सकते , जब तक कि आपका रिजल्ट नहीं आ जाता |
NEP Result
1st year previus year Question Paper
2nd year previus year Question Paper
Tag & Your Query
last chance supply का मतलब क्या है
WH का मतलब क्या है
ATKT का मतलब क्या है
Pramote का मतलब क्या है
Pass का मतलब क्या है
Fail का मतलब क्या है
1st year result का मतलब क्या है
2nd year result का मतलब क्या है
3rd year result का मतलब क्या है
NEP Result